पुलिस उपाधीक्षक को अंग वस्त्र वा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

Estimated read time 1 min read

पुलिस उपाधीक्षक को अंग वस्त्र वा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

लालगंज रायबरेली। सर्किल की जिम्मेदारी कुशलता पूर्वक संभालने वाले पुलिस उपाधीक्षक को उनके स्थानांतरण होने पर उनके अच्छे कार्यकाल के लिए ऑल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष व श्री परशुराम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला की अगुवाई में माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। लालगंज सर्किल में पुलिस उपाधीक्षक की कुशलता पूर्वक जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी महिपाल पाठक 31दिसंबर को सेवाकाल पूर्ण करके रिटायर हो रहे है। जिसके चलते उनका तबादला एसपीऑफिस कर दिया गया है।

IMAGE INF

श्री परशुराम महासभा और ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक ने अपराधियों पर अपनी पैनी नजर रखकर उनके विरुद्ध कार्यवाई करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी । पीड़ित ब्यक्ति के लिए अपने ऑफिस का दरवाजा हमेशा खुला रखा । लालगंज में अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में बड़े ही लगन के साथ पीड़ितों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया। पीड़ितों को बिना किसी संकोच के पुलिस उपाधीक्षक से मिलते देखा जाता था।जैसे ही तबादले की सूचना मिली लालगंज के पत्रकार,व्यापार मंडल के पधाधिकारी, अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा अच्छे कार्यकाल के लिए उनकी तारीफ किया। पुलिस उपाधीक्षक श्री महिपाल पाठक ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस रात दिन आम जन की सुरक्षा में तत्पर रहती है,आप सभी ने अपराध नियंत्रण करने में भरपूर सहयोग दिया तथा जो सम्मान आप लोगों से मिला है वो हमेशा याद रहेगा। सम्मान करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार अतुल त्रिपाठी, संपादक याकूब खान,श्री परशुराम महासभा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट अशोक शुक्ला, उत्तर प्रदेश ब्यापर प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, अप्पू शर्मा, महामंत्री शिवम गुप्ता, रौनक भदौरिया, अमित गुप्ता,विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्य समिति सदस्य नीलेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours