आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा, लड़की के घरवालों ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया

Estimated read time 1 min read

आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा, लड़की के घरवालों ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया

बिहार के कैमूर में एक युवक की हत्या कर शव पेड़ में टांग दिया. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. जहां प्रेमिका के घरवालों ने उसकी हत्या कर शव पेड़ से टांग दिया. पेड़ से शव टंगा मिलने के बाद मौके पर सनसनी फैल गया है. वहीं युवक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना जिले के भभुआ थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान राजा बाबू के रूप में हुई है. राजा बाबू भभुआ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले किशन बिंद के बेटे थे.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि राजा बाबू बीती रात घर से निकला था. इसके बाद वह गायब था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इस दौरान कलौंज गांव के सिवान से उसका शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है जिस दिन वह घर से गया था उस दिन ही लड़की के घरवालों ने आकर राजा बाबू के पिता से कहा था कि तुम्हारा बेटा हमारे घर आया था हम लोगों को देखा था भाग गया. बताया जा रहा है कि लड़के का गांव की हीे एक लड़की से प्रेम प्रसंग था.

पेड़ से टंगा मिला शव
परिजनों को शव मिलने की सूचना जैसे मिली सभी मौके पर पहुंचे. युवक के परिजन अजय ने बताया कि राजा बाबू बीती रात घर से कहीं चला गया था जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की थी लेकिन अगले दिन कलौंज गांव के सिवान से उसका शव बरामद किया गया. उसकी हत्या कर शव पेड़ में लटका दिया गया. परिजनों ने लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

INF IMAGE

लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप
वही लड़की के पिता ने आरोपों पर कहा कि एक बजे रात में लड़का मेरे घर पर आया था. तब मेरी पत्नी ने उसके छत पर होने की बात कही थी. जिसके बाद घर वालों के साथ उसे खदेड़ दिया. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लड़के के परिजनों ने लड़की के घरवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिपोर्ट आने के बाद आत्म हत्या या हत्या स्पष्ट हो पाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours