अपना दल विधायक रश्मि आर्य के भाई को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

अपना दल विधायक रश्मि आर्य के भाई को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

पत्नी बोली- मुझे मारना चाहता है
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल की विधायक रश्मि आर्य के दवाब में पुलिस आरोपी की मदद कर रही है और इस वजह से उसे अपनी जान पर ख़तरा मंडरा रहा है।

 झांसी: मऊरानीपुर विधानसभा सीट से विधायक डॉ रश्मि आर्य के छोटे भाई अंकित वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अंकित वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई उसकी पत्नी की शिकायत पर की गयी है। सोनम सिंह ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति अवैध तमंचा लेकर घर आया है और उसकी हत्या करना चाहता है।


मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध तमंचा और ज़िंदा कारतूस बरामद कर अंकित को जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने झांसी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यूपी के सीएम से कार्रवाई की गुहार लगायी है।
शिकायतकर्ता सोनम सिंह बताया कि उसके पति ने कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जान से मारने के लिए कट्टे का बंदोबस्त किया। इससे पहले हमारा घर आठवीं मंजिल पर था, उससे धक्का देकर मारने का प्रयास किया था। कट्टा लेकर आये तो मैंने देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आकर कट्टा और कारतूस बरामद किया है।

अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल की विधायक रश्मि आर्य उनकी सगी बड़ी बहन हैं। मेरे पति ने कोर्ट में मुझे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस विधायक के दवाब में काम कर रही है। मुझे और मेरी बेटी की जान को ख़तरा है। पुलिस अपराधी के हिसाब से काम कर रही है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में अंकित वर्मा को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनकी पत्नी ने 112 पर सूचना दी थी कि उसकी हत्या के अवैध असलहा लाया गया है। सूचना पर पीआरबी मौके पर गयी तो वहां अवैध असलहा पाया गया था। अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours