यूपी प्रतापगढ़ कुंडा से बड़ी खबर
चोरी करने वाले चोर के हौसले इस कदर बढ़ गई है की कुंडा थाने का कोई डर नहीं
कुंडा थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही है चोरी पुलिस प्रशासन नींद में
हाल ही में ग्यासपुर में चोरी हुई थी उसके बाद गड़रियान का पुरवा रोज एक ना एक घटना होती जा रही है। फिर भी कुंडा पुलिस प्रशासन नींद में
मीटर रीडर के बंद घर से ताला तोड़कर आभूषण नगदी सहित 10 लाख की चोरी फिर भी कुंडा पुलिस प्रशासन नींद में
गाँव में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार
सुबह लौटने पर गायब सामान देख उड़े परिजनों के होश
कुंडा कस्बे में लगातार हो रही चोरियां फिर भी कुंडा पुलिस प्रशासन नींद में
पीड़ित ने कुंडा कोतवाली में दी तहरीर। फिर भी कुंडा पुलिस प्रशासन नींद में
24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं दर्ज हो पाया मुकदमा
घटना कुंडा कोतवाली के कबरियागंज मोहल्ला मेंन रोड की
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours