स्कूल वैन चालक ने बच्ची से की छेड़छाड़

1 min read

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
थाना कुण्डा पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना कुण्डा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 01.05.2025 को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत वादी द्वारा थाना कुण्डा पर लिखित नामजद तहरीर दिया कि मेरी पुत्री कुण्डा कस्बा की एक स्कूल की छात्रा है । जिसकी उम्र करीब 3 वर्ष 6 माह है। मेरी पुत्री के साथ मैजिक वैन ड्राइवर आरोपी शिवकरन साहू द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। उक्त घटना का तत्काल थाना कुण्डा पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर परिजनों की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 74 बीएनएस व 7/8 पॉक्सों एक्ट बनाम शिवकरन साहू पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा घटना की गहनता से जाँच की शुरू की । पीड़िता का मेडिकल परीक्षण महिला डायग्नोस्टिक से कराया गया। मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर जो तथ्य सामने आये। अभियोग उपरोक्त में धारा 65(2) बीएनएस व 5(m)/6 पॉक्सों एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है । पीड़िता ने अपने माता पिता के सामने आरोपी की पहचान की पुष्टि की गई थी ।

जिसके आधार पर दिनांक- 03.05.2025 को आरोपी मैजिक वैन ड्राइवर आरोपी शिवकरन साहू पुत्र राम लखन साहू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी हनुमत नगर वार्ड नंबर 12 थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । पूरे प्रकरण में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सबूतों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है । विवेचना में जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रकरण में आगे भी तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- मैजिक वैन ड्राइवर आरोपी शिवकरन साहू पुत्र राम लखन साहू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी हनुमत नगर वार्ड नंबर 12 थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 रोहित सिंह मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

रिपोर्ट- राहुल यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours