तेज रफ्तार वाहन ने तीन घरेलू सहायिकाओं को कुचला, एक की मौत
रविवार सुबह सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पैदल जा रही थीं तीनों, तीनों पैदल काम करने जा रही थी महागुन मॉडर्न सोसाइटी, दोनों घायलों की हालत गंभीर माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार वाहन ने तीन घरेलू सहायिकाओं को कुचल दिया। रविवार सुबह हुए हादसे में मूल रूप से बदायूं निवासी सुमाइल की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हिना और खुशबू को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी गई।
बदायूं के शाहपुर निवासी सद्दाम बहन आसमां, जीजा और उनके छह बच्चें के साथ बरौला गांव में रहते हैं। सद्दाम की भांजी सुमाइल और हिना सहेली खुशबू के साथ रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब फ्लैट में काम करने के लिए महागुन मॉर्डन सोसाइटी जा रही थीं। जब सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान होश आने पर हिना ने परिजनों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया। हालत गंभीर होने के चलते तीनों को जिला अस्पताल से सफरदजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार रात सुमाइल ने दम तोड़ दिया। जबकि हिना और खुशबू की हालत गंभीर बनी हुई है।
कुछ माह पहले ही सुमाइल का रिश्ता तय हुआ था। करीब दो महीने बाद उसकी शादी थी। रविवार को हुए हादसे के बाद घर में मातम पसर गया। सोमवार को बदायूं में युवती का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के मुताबिक सुमाइल और हिना सोसाइटी के फ्लैटों में खाना बनाकर घर की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। वहीं घायल खुशबू शादीशुदा हैं। सुमाइल के पिता और भाई पेंट का काम करते हैं। तीनों जिन घरों में काम करती थीं,जब उनको हादसे की जानकारी हुई तो वह भी मृतक के घर पहुंचे।
कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले रहे हैं। – मनीष मिश्र, अपर पुलिस उपायुक्त, नोएडा
+ There are no comments
Add yours