वसूली को लेकर जिला पंचायत बैरियर पर मारपीट

Estimated read time 1 min read

वसूली को लेकर जिला पंचायत बैरियर पर मारपीट

किशनपुर। थाना क्षेत्र के पहोरा मोड़ के समीप लगे मोरम डंप पर बृहस्पतिवार की देर शाम वसूली को लेकर डंप कर्मी व ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद हो गया । कुछ देर बाद ट्रैक्टर चालक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच डंप कर्मी को जमकर पीट दिया ।
थाना क्षेत्र के पहोरा मोड़ के पास लगे मोरम डंप पर अनुराग नाम का लड़का जिला पंचायत बैरियर पर मोरम भरे वाहनों से जिला पंचायत की वसूली करता है । बृहस्पतिवार की देर शाम रेवाड़ी गांव निवासी संजय द्विवेदी का ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मोरम लेने गया था । मोरम लेने के बाद जैसी ही ट्रैक्टर रास्ते की तरफ निकला की अनुराग ने चालक से जिला पंचायत की रसीद कटवाने की बात कही । जिस पर ट्रैक्टर चालक आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा । काफी देर तक दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हुई । कुछ देर बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर चला गया और थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर बैरियर कर्मी अनुराग पर धावा बोल दिया । लाठी डंडों व लोहे की राड से पीट कर उसे घायल कर दिया । जिसके बाद घायल अनुराग ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मामले से अवगत कराया ।

INF UTTAR PRADESH

वही मामले में किशनपुर थाना अध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours