यू-ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज, क्या हो सकती है गिरफ्तारी?

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां पुलिस ने गुरुवार रात को नोएडा के सेक्टर 49 इलाके में रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित सांपो का जहर सप्लाई करने वाले गैंग के 5 लोगों को पकड़ा. गिरफ्तार किए लोगों के कब्जे से पुलिस ने कोबरा सांप और कुछ अन्य सांपों का जहर बरामद किया है. वहीं, गिरफ्तार लोगों ने एक बड़ा खुलासा किया है. गिरफ्तार 5 आरोपियों ने बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही है.

यू-ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज, रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप
सपेरों ने बताया कि वो एल्विश यादव के स्नेक बाइट  सप्लाई करते थे, जिसपर पुलिस ने ये एक्शन लिया है.

IMAGE SOURCE INTERNET

वहीं, रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार 5 आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही. इस गैंग के कब्जे से 9 सांप और साँपो का ज़हर मिला. जिसमें से 5 कोबरा और बाकी अलग अलग प्रजाति के हैं.

क्या हो सकती है एल्विश यादव की गिरफ्तारी?
पुलिस का कहना है कि हमने इस बाबत मामला दर्ज किया है जिसमें एल्विश यादव का नाम शामिल है. हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी सांपो को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours