एम आर के हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा

Estimated read time 1 min read

ब्रेकिंग (फतेहपुर)
एम आर के हायर सेकेंडरी स्कूल लिहई धाता फतेहपुर के बच्चो को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ फिर लहराया अपना परचम

एम आर के हायर सेकेण्ड्री स्कूल लिहई के छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक श्री इनद्रभवन सिंह जी के द्वारा दिनाँक 26 -11-2023 को चित्रकूट धाम के दशर्न हेतु शैक्षणिक भ्रमण यात्रा बस द्वारा कराई गयी विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सभी छात्रों को पवित्र एवं रमणीक स्थानो का अवलोकन करवाते हुए उनकी विशेषताओं के विषय में बताया गया ।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश सिहं, डायरेक्टर कुलजीत सिंह द्वारा छात्रों के भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। सभी छात्रों को लंच पैकेट,फल एवं जल की ब्यवस्था की गई। छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए यात्रा के दौरान प्रधानचार्य श्री रंजीत सिंह द्वारा फास्टेड बाक्स एवं प्रशिक्षित पुरूष एवं महिला डाक्टरों को भी यात्रा में सम्मिलित किया गया। विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार पांडेय जी की देखरेख में मनोरंजन के साधनों ढोलक, हरमोनियम, झांझ, मजीरा, आदि

वाद्ययंत्रों के साथ परिक्रमा की गई। सुंदर एवं मनमोहक गीत संगीत की धुन के साथ कीर्तन भजन का कार्यक्रम किया गया। सभी छात्रों को हनुमान धारा, सती अनुसुइया, कामतानाथ स्वामी के दर्शन कराए गए। यात्रा सुभारम्भ ग्राम्य दर्शन इंटर कॉलेज कल्यानपुर कचरौली के प्राक्टर श्री सूर्य प्रकाश सिंह ने फीता काट कर एवं झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत बैंड बाजा की मधुर धुन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री इन्द्र भवन सिंह, उप प्रबंधक श्री चंद्रिका सिहं,प्रधानाचार्य श्री रंजीत सिंह, एव विद्यालय के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश सिंह, कुलजीत सिंह विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय, एवं समस्त शिक्षक -शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Inf न्यूज ब्योरो चीफ रणविजय सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours