गणपत फिल्म का बुरा हाल, यारियां 2 का भी निकला दम

Estimated read time 1 min read

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपत- ए हीरो इज बोर्न बीते दिन थिएटर में रिलीज हो चुकी है. गणपत के अलावा दिव्या कुमार खोसला की यारियां 2 भी सेम डे ही रिलीज हुई है. एक तरफ जहां माना जा रहा था कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आएंगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े तो कुछ और ही कहानी बयां करते हुए नजर आ रहे हैं.

टाइगर और कृति सेनन की फिल्म की बात करें तो ये कहानी फ्यूचर पर बेस्ड है. इसे फ्यूचरिस्टिक ड्रामा भी कहा जा सकता है. जब फिल्म का टीजर और ट्रेलर सामने आया था तो दर्शकों को पूरी उम्मीद थी कि इस बार टाइगर श्रॉफ कुछ हटकर लेकर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद सभी के ख्याल अब बदल गए हैं. गणपत की ओपनिंग ने मेकर्स के साथ-साथ स्टार कास्ट को भी काफी निराश कर दिया है.

वहीं दूसरी तरफ बात करें दिव्या कुमार खोसला, यश दासगुप्ता और पर्ल वी पुरी की फिल्म यारियां 2 की तो इस फिल्म ने भी ओपनिंग के साथ ही सबको निराश किया है. फिल्म ने काफी खराब शुरुआत की है. मिली जानकारी के अनुसार दिव्या की फिल्म ने पहले दिन महज 60 लाख रुपये का कारोबार किया है. वहीं माना जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था. लेकिन यही रफ्तार रही तो फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी.

IMAGE SOURCE : INTERNET

पहले ही दिन टाइगर-कृति की फिल्म का बुरा हाल, यारियां 2 का भी निकला दम
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज हुई हैं. बीते दिन टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत रिलीज हुई है. वहीं दिव्या कुमार खोसला की अपनी फिल्म यारियां 2 के साथ थिएटर में आ चुकी हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों ने पहले ही दिन मेकर्स को काफी निराश कर दिया है.

टाइगर और कृति की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है. दर्शक गणपत को टाइगर श्रॉफ की एक और फ्लॉप फिल्म मानने लगे हैं. लेकिन हालात ऐसे ही रहे तो ये अंदाजा सच भी साबित हो सकता है. टाइगर और कृति की इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थीं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours