गोलमाल 5’ को लेकर आई बड़ी अपडेट, श्रेयस तलपड़े ने कर दिया खुलासा

Estimated read time 1 min read

गोलमाल 5’ को लेकर आई बड़ी अपडेट, श्रेयस तलपड़े ने कर दिया खुलासा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड की कई कॉमेडी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है. इनमें से एक गोलमाल की फ्रेंचाइजी भी है. इसी बीच गोलमाल 5 को लेकर अपडेट सामने आई है. एक्टर श्रेयस तलपड़े ने खुलासा किया है कि गोलमाल 5 कब रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग को लेकर भी एक्टर ने जानकारी शेयर की है.
बॉलीवुड की कई फिल्मों की फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस लिस्ट में एक नाम फिल्म ‘गोलमाल 5’ का भी है. ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी सुपरहिट है. मल्टी स्टारर इस फ्रेंचाइजी की दर्शकों के दिल में एक खास जगह है. ‘गोलमाल 5’ को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. एक बार फिर से अजय देवगन अपनी पलटन के साथ लोगों को हंसाते हुए नजर आएंगे. गोपाल से लेकर मानव तक का किरदार लोगों को काफी पसंद हैं.


साल 2020 में रोहित शेट्टी एक बयान में बताया था कि वह ‘गोलमाल 5’ पर काम कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ गई है. फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि ये फिल्म कब आ सकती है. श्रेयस ने बताया कि ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग अगले साल शुरू की जा सकती है और दीवाली 2025 के मौके पर इसे रिलीज भी किया जा सकता है.

श्रेयस की मानें तो ‘गोलमाल 5’ पैंडेमिक के दौरान अनाउंस की गई थी. लेकिन तब हालातों के चलते सारे प्लान को बदलना पड़ा था. गोलमाल को एक्टर ने अपने दिल के करीब बताते हुए कहा कि उन्हें फिल्म के सेट पर काफी मजा आता है. वह अपने डायलॉग्स तक नहीं बोल पाते थे, क्योंकि वह हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे. फिल्म के चारों पार्ट हिट साबित हुए हैं. ऐसे में दर्शकों को भी ‘गोलमाल 5’ का इंतजार है.
कॉमेडी फिल्मों को लेकर भी श्रेयर ने अपनी राय शेयर की. उनका कहना है कि कॉमेडी में बदलाव आ गया है. गोलमाल या हाउसफुल जैसी फिल्मों से पहले 2005 में कई मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्में आई थीं. श्रेयर तलपड़े के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही मराठी फिल्म ही अनोखी गाथ में देखा जा सकता है. इसके अलावा वह मल्टी स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours