पत्रकार बनीं भूमि पेडनेकर ने नोचा समाज के ‘भक्षक’ का नकाब

Estimated read time 1 min read

पत्रकार बनीं भूमि पेडनेकर ने नोचा समाज के ‘भक्षक’ का नकाब, बोलीं, ‘संजय मिश्रा का नाम ही..’
यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ से बड़े परदे पर लॉन्च हुईं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘भक्षक’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘भक्षक’ में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म ‘भक्षक’ साल 2018 में सामने आए बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की याद दिलाती है, हालांकि फिल्म के निर्देशक पुलकित का मानना हैं कि इस फिल्म में जो घटनाक्रम दिखाए गए हैं, वह सिर्फ बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की घटना नहीं है, बल्कि इस तरह की देश में घटने वाली कई घटनाओं को दिखाया गया है।
फिल्म ‘भक्षक’ में तेज तर्रार पत्रकार की भूमिका निभा रही अभिनेत्री भूमि पेडनेकर कहती हैं, ‘इस तरह की घटनाएं हर दूसरे महीने अखबार में पढ़ने को मिलती हैं। यह किसी की जिंदगी की घटना हमारे लिए महज एक न्यूज बन कर जाती है। ऐसी बच्चियों के साथ यह घटनाएं हो रही हैं, जिसके आगे पीछे कोई नहीं है। ऐसी कहानियां मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। जब मैं फिल्म ‘सोनचिरैया’ की शूटिंग कर रही थी तो मैंने चंबल में एक आश्रम को गोद लिया था।

उस फिल्म में खुशी का किरदार जिस लड़की ने निभाया है, वह उस आश्रम से ही है। मैं पिछले पांच वर्षो से इस क्षेत्र में काम कर रही हूं।’
फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के बाद भूमि पेडनेकर फिल्म ‘भक्षक’ में एक बार फिर संजय मिश्रा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘संजय मिश्रा मेरे लिए लकी चार्म हैं, करियर के शुरुआत में आपकी जिंदगी से जो लोग जुड़े होते हैं वह आपके लिए बहुत स्पेशल होते हैं। जब गौरव वर्मा (फिल्म के निर्माता) ने बताया कि फिल्म में संजय मिश्रा है तो उनके साथ एक बार फिर काम करने के लिए बहुत ही उत्साहित थी। फिल्म में वह एक अकेले इंसान हैं, जो यह समझते हैं कि मैं क्या करना चाहती हूं?’


फिल्म ‘भक्षक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म में जो घटनाक्रम दिखाए गए हैं, वह किसी एक घटना से प्रेरित नहीं है। इस फिल्म में देश की ऐसी तमाम घटनाओं को दिखाया गया है। उम्मीद है कि कि यह फिल्म कहीं ना कहीं बदलाव लाएगी। मेरे घर पर ऐसी घटनाएं हो तो मुझे दुख होता है, लेकिन बाकी बच्चियों के साथ अगर ऐसा हो तो दुख क्यों नहीं होता है? इसी सोच मुझे इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा मिली। मैं ऐसी कई बच्चियों से मिला हूं जो इस घटना की शिकार हुई हैं।’
फिल्म ‘भक्षक’ का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज के तहत गौरी खान और गौरव वर्मा ने किया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा के अलावा आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हणकर की मुख्य भूमिकाएं हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours