इटावा। बिजली विभाग की टीम साथ मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे से एससी-एसटी की धारा हटवाने के आश्वासन पर भाजपाई तीसरे दिन मान गए और भूख हड़ताल खत्म कर दी। विवेचना में धारा हटाने का आश्वासन मिला है।
शहर के विजय नगर में पांच दिन पहले चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट हुई थी। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी ने एक परिवार के सदस्यों समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें एससी-एसटी और मीटर टेंपरिंग से जुड़ी धाराएं भी लगाई गई थीं। इसकी जानकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा नेता हरिकिशोर तिवारी ने गंभीर धाराओं को वापस लेने की मांग की थी।
बिजली विभाग के अधिकारियों के न मानने पर भाजपा नेता अपने साथियों के साथ एसडी फील्ड स्थित एक्सीएन कार्यालय पर सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। दो दिनों तक भूख हड़ताल जारी रही। तीसरे दिन सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने फोन पर बात करके धाराएं हटवाने का आश्वासन दिया। वहीं, बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सदर विधायक सरिता भदौरिया भी भाजपाइयों से मिलीं। उन्होंने एक्सईएन श्रीप्रकाश को बुलाकर भाजपा नेता और एक्सईएन के बीच वार्ता कराई।
विधायक ने कहा कि मारपीट हुई है तो उसी से जुड़ी धाराएं लगाई जाएं। अन्य धाराओं को कम कराया जाए। विवेचना से एससी-एसटी और मीटर टेंपरिंग की धाराएं हटवाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भूख हड़ताल समाप्त हुई। हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि विवेचना से धाराएं हटाने का आश्वासन दिया गया है। इस पर भूख हड़ताल समाप्त की है।
+ There are no comments
Add yours