लगातार दो ट्रेन हादसो से दहला इटावा

Estimated read time 1 min read

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली से सहरसा जा रही रेल 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। यह घटना पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में हुई है, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए। यह 12 घंटे के भीतर की दूसरी घटना है जो इटावा में घटी है।

जानकारी के मुताबिक, इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी तभी आग लग गई थी। आग लगने के बाद घायल हुए 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और आठ यात्रियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के S 6 कोच में आग कैसे लगी। अभी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार की शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी। इनमें से एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां थीं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया, इसके बाद अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन रवाना की गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दरभंगा जा रही ट्रेन की घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने कहा था कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। वहीं, एक यात्री ने कहा था कि कई लोग ट्रेन बैठे हुए थे, वहीं कई लोग आते-जाते जा रहे थे। किसी ने चार्जिंग प्वाइंट में चार्जर लगाया था। वहीं से शॉर्ट सर्किट टाइप का कुछ हुआ था। हल्की सी चिंगारी उठी, इसके बाद अफरा तफरी मच गई। यात्री ने आगे कहा था कि बोर्ड में आग लग गई। सारे लोग इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन पूरी स्पीड में थी। तुरंत चैन खींचकर ट्रेन को रोका गया।

उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली से बिहार के सहरसा जंक्शन जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में गुरुवार भोर आग लग गयी। इस हादसे भगदड़ मच गई और यात्रियों ने अपनी कूदकर जान बचाई। लेकिन हादसे में 19 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 


जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब ढाई बजे की है। ट्रेन में आग बुझाने के बाद उसको गंतव्य के लिए भेज दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गयी थी जिसमे एस-1 बोगी पूरी तरह जल कर खाक हो गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो अन्य बोगियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इटावा और फिरोजाबाद से आयी दमकल की आठ गाड़ियों ने पानी की बौछार कर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में भी सभी रेल यात्री बाल बाल बच गए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours