महुवे की डाल में दबकर 5 वर्षीय मासूम की मौत

1 min read

ब्रेकिंग न्यूज़ | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा

महुवे की डाल बनी काल! खेलते-खेलते मासूम ने तोड़ा दम
तेज हवा में टूटी मौत की डाल, 5 साल के पुष्पेंद्र की गई जान

पेड़ की एक डाल ने मां-बाप की गोद हमेशा के लिए सूनी कर दी।

खागा/फतेहपुर (निष्पक्ष धारा): किशनपुर थाना क्षेत्र के गोंदौरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां महुवे के पेड़ की डाल टूटकर नीचे खेल रहे पांच वर्षीय मासूम पुष्पेंद्र प्रजापति के ऊपर गिर गई। घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र प्रजापति का पुत्र पुष्पेंद्र गांव के किनारे महुवे के पेड़ के नीचे खेल रहा था। अचानक तेज हवा का झोंका आया, जिससे महुवे की एक मजबूत डाल टूटकर नीचे खेल रहे मासूम के ऊपर आ गिरी। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन गमगीन हैं।

मौके पर पहुंचे विजयीपुर चौकी प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सुरक्षा के अभाव को उजागर करती है, जहां छोटे बच्चों की जान अनहोनी हादसों का शिकार हो रही है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे ऐसे खतरनाक पेड़ों की समय-समय पर जांच कर सुरक्षा उपाय करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

घटना का विवरण:

गांव निवासी धर्मेंद्र प्रजापति का 5 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र दोपहर करीब 3 बजे
महुवे के पेड़ के नीचे खेल रहा था, तभी तेज हवा चली
अचानक पेड़ की भारी डाल टूटकर बच्चे पर गिर गई
मौके पर ही मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस की कार्रवाई:

विजयीपुर चौकी प्रभारी धनंजय सरोज मौके पर पहुंचे
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours