फ्लैट दिलाने के बहाने युवक से 1.11 करोड़ रुपये ठगे, केस दर्ज
इंदिरापुरम। कोतवाली क्षेत्र के वैभवखंड में रहने वाले विकास बंसल ने परिचित पर नोएडा में फ्लैट दिलाने के बहाने एक करोड़ 11 लाख 38 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा कराया है। आरोप है कि फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए कहने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस खाते की ट्रांजेक्शन और कागजात की जांच कर रही है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2001 से 2004 के बीच जमशेदपुर की एक निजी कंपनी में काम करते थे। उस दौरान संजीव कुमार नाम के व्यक्ति से अच्छी जान-पहचान हो गई। कंपनी छोड़ने के बाद संजीव अपनी पत्नी अदिति ठाकुर के साथ उनके घर आने-जाने लगे। इस बीच दोनों ने उन्हें नोएडा सेक्टर-128 की सोसायटी में फ्लैट दिलाने की बात कही।
इसकी एवज में उन्होंने पांच लाख रुपये जमा कराए। फिर कई बार में अलग-अलग किस्त देकर कुल एक करोड़ 11 लाख 38 हजार रुपये जमा कर दिए। उन्हें फ्लैट देने का समय देकर अनुबंध किया। विकास का कहना है कि बाद में बहनोई के नाम रजिस्ट्री करने की बात तय हुई। इस बाबत उन्होंने बिल्डर को कई बार लिखा कि वह उनके फ्लैट को बहनोई के नाम करने की प्रक्रिया पूरी करें लेकिन आरोपी हर बार कोई बहाना बनाकर मामले को टाल देता। आरोप है कि संजीव अब उनके फ्लैट को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने की तैयारी कर रहा है जबकि वह पूरी रकम जमा कर चुके हैं लेकिन बिल्डर की मिलीभगत से फ्लैट उनके नाम नहीं किया है। जब उन्हें धोखाधड़ी और आरोपी की चालाकी का पता चला तो उसका विरोध किया। इस पर आरोपी ने एक करोड़ 11 लाख 38 हजार रुपये की रकम मांगने पर विकास को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मामले में इंदिरापुरम पुलिस को लिखित शिकायत देकर मुकदमा कराया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि लेन-देन और कागजात की जांच करके मामले में कार्रवाई होगी।
+ There are no comments
Add yours