किसानों ने वेवसिटी कार्यालय पर दिया धरना, विकसित प्लॉट दिए जाने की मांग
गाजियाबाद। महरौली, काजीपुरा, नायफल और बयाना गांव के किसानों ने उनके कोटे के विकसित प्लॉट दिए जाने की मांग के लिए बुधवार को वेवसिटी कार्यालय पर धरना दिया। किसानों ने वेवसिटी के महाप्रबंधक (भू-अर्जन) दीपक पाठक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने द्वितीय चरण की डीपीआर पास होने के एक महीने बाद से किसान कोटे के प्लॉट की रजिस्ट्री शुरू किए जाने का आश्वासन दिया।
महरौली निवासी किसान प्रमोद चौधरी ने बताया कि वर्ष 2014 में किसानों और वेवसिटी के विकासकर्ता के बीच समझौता हुआ था।
इसमें 8 फीसदी विकसित प्लॉट अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को दिए जाने थे। 10 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक प्लॉट नहीं दिए गए। उन्होंने बताया कि कचेड़ा और कई अन्य गांवों के किसानों को प्लॉट दे दिए गए हैं, लेकिन गाजियाबाद के इन चार गांवों के किसानों को अभी तक प्लॉट नहीं दिए गए हैं। इसके विरोध में बुधवार को करीब एक घंटे धरना देने के बाद वेवसिटी के महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने द्वितीय चरण की डीपीआर पास होने के बाद प्लॉट दिए जाने का आश्वासन दिया है। किसानों का कहना है कि 15 दिन बाद वह फिर वेवसिटी के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। इस दौरान किसान संजीव चौधरी, दीपक चौधरी, सतीश त्यागी, अंकित त्यागी, विकास सिंह, विनोद चौधरी, सतीश शर्मा मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours