नौकरी का झांसा देकर कर रहे ठगी

1 min read

अनंत अंबानी की फोटो लगा नौकरी का झांसा दे रहे शातिर
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने अब 10वीं 12वीं पास युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी के जाल में फंसाने का नया तरीका निकाला है। ठगों ने देश की जानीमानी हस्ती मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी पुत्रवधू राधिका अंबानी का फोटो लगाकर नौकरी दिलाने का झांसा देने का एक विज्ञापन निकाला है। जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल पोस्ट में एक लिंक दिया है। जिस पर क्लिक करने के बाद में फंसा रहे हैं
वायरल पोस्ट में लिखा है होली महोत्सव से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी, जो बच्चे 10वीं 12वीं पास हैं उन सभी को अब काम मिलेगा घर बैठे वो भी, आपको एक मिनट निकालकर फॉर्म भर देना है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद का कहना कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही ऐसी भ्रामक पोस्ट पर ध्यान दें।


इन बातों का रखें ध्यान
– सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट व फर्जी विज्ञापनों पर ध्यान ना दें।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
– लालच देने जैसी किसी भी पोस्ट पर क्लिक करने से बचें।

यहां करें शिकायत
– ठगी होने पर तत्काल साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
– इसके अलावा अपने नजदीकी थाने में बनी साइबर सेल हेल्प डेस्क या साइबर अपराध थाने में भी शिकायत दे सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours