हादसे में कार सवार शिक्षक और उसके ममेरे भाई की मौत

Estimated read time 1 min read

कानपुर में दौलतपुर के पास कोहरे की वजह से हादसा हो गया। ट्रक के पीछे से एक कार जा टकराई। हादसे में कार सवार शिक्षक और उसके ममेरे भाई की मौत हो गई।
शिक्षक दीपक वर्मा अपने छोटे भाई आरव और चचेरे भाई अजय के साथ घर पर था। रात करीब दस बजे तक वह घर पर ही रहा लेकिन अचानक उसे कार्ड देने के लिए जालौन जाने की याद आई। मामा राज किशोर ने बताया कि उसे जालौन से रिश्तेदारी से ही फोन आया। दीपक ने सभी से कहा कि कार्ड देकर रात में ही पिता के साथ ही दूसरी गाड़ी से लौट आएगा। इस बात को कहकर वह दोनों भाइयों के साथ निकल गया। लेकिन जब मौत की खबर आई तो लगा जैसे घर से ही मौत उसे खींच ले गई।
मामा ने बताया कि उन्नाव के सफीपुर में एक प्राइमरी स्कूल में तैनात दीपकका उरई के बड़ा गांव में रिश्ता तय हुआ था। 27 जनवरी को उसकी शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। जिस कार से वह जालौन जा रहा था, वह कार भी उसे पिछले हफ्ते ही ससुराल पक्ष से मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि वह घर का बेहद प्यारा और जिम्मेदार बच्चा था। मां पिता की हर बात को मानता था। भाई की मौत पर दीपक की बहन अर्शिता भी बिलखती रही। रिश्तेदार पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते रहे।
मौत से जंग लड़ रहा छोटा भाई

Kanpur road accident : INF Image

पशुपालन विभाग में तैनात ज्वाला प्रसाद के बड़े बेटे दीपक के साथ कार में उसका छोटा बेटा आरव भी था। मामा ने बताया कि उसका नौबस्ता स्थित धनवंतरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। चेहरे और सर में काफी चोट है। भगवान से पूरा परिवार दुआ कर रहा है कि उसे बचा लें।

अजय की मौत से बेहाल रहे परिजन
अजय की मौत के बाद पिता रमेशचंद्र, मां प्रीती व भाई जीतू बिलखते रहे। परिवार के लोगों ने बताया कि अजय व दीपक में अच्छी दोस्ती थी। वह उसकी शादी की तैयारियाें को लेकर दीपक के घर कानपुर गया था। अचानक से रिश्तेदार के बुलाने पर वह दीपक के साथ कानपुर से उरई के लिए निकला था।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर के पास हुआ हादसा
कानपुर-झांसी हाईवे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर के पास कोहरे की वजह से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से एक कार जा टकराई। हादसे में कार सवार शिक्षक और उसके ममेरे भाई की मौत हो गई। वहीं, शिक्षक का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours