झकरकटी बस अड्डे पर भी युवक-युवतियों की भारी भीड़ रही

1 min read

 रेलवे स्टेशन से प्रयागराज रूट के अलावा झांसी के लिए सबसे अधिक अभ्यर्थी गए। झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सीट के लिए जमकर खींचतान हुई। एसी का टिकट लिए विकल शर्मा कोच में चढ़ नहीं पाए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी।

कानपुर में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों की शनिवार को भीड़ स्टेशन पर पहुंची तो उन्हें नियंत्रित करने में जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के पसीने छूट गए। प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन, आठ और नौ पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची। टिकट घर, पूछताछ केंद्र, तत्काल रिजर्वेशन काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही। परीक्षार्थी दिल्ली, प्रयागराज, झांसी, लखनऊ रूट की ओर जाने वाली ट्रेनों में चढ़ गए।

इस दौरान सीट को लेकर धक्कामुक्की और बहस हुई। रेलवे स्टाफ को कुछ जगहों पर बीच बचाव करना पड़ा। कुछ यात्रियों में नोकझोंक भी हुई। पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए 17 और 18 फरवरी को परीक्षा रखी गई है। 17 फरवरी की शाम को परीक्षा देकर छूटने वाले और 18 फरवरी को पेपर देने वालों की एकदम से भीड़ स्टेशन पर पहुंच गई।

इससे प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर दस तक खचाखच भर गए। 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, 15483 व 15484 महानंदा एक्सप्रेस, 12487 व 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 11080 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस की एसी, स्लीपर और सामान्य कोच में बैठ गए। सामान्य कोच में सीट को लेकर धक्कामुक्की हो गई। जीआरपी और आरपीएफ के स्टाफ ने उन्हें नियंत्रित किया।
काफी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेन पकड़कर रवाना हुए
कुछ यात्रियों ने टीटीई से शिकायत भी की। सुबह के समय जीआरपी के डीआईजी राकेश पुष्कर ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा देने आए युवाओं को समझाया। अनवरगंज, रावतपुर, पनकी धाम, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से भी काफी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेन पकड़कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
सबसे ज्यादा झांसी के लिए गए अभ्यर्थी
रेलवे स्टेशन से प्रयागराज रूट के अलावा झांसी के लिए सबसे अधिक अभ्यर्थी गए। झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सीट के लिए जमकर खींचतान हुई। एसी का टिकट लिए विकल शर्मा कोच में चढ़ नहीं पाए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी। दुर्ग स्पेशल में भी परीक्षार्थियों की काफी भीड़ रही। गोविंदपुरी जीआरपी इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा के मुताबिक दो स्पेशल ट्रेनें झांसी की ओर चलाई गई हैं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी झांसी जाने वाले रहे। अनवरगंज से कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज के लिए भी युवक गए।

झकरकटी बस अड्डे पर भी युवक-युवतियों की भारी भीड़ रही। लखनऊ, फतेहपुर, गोंडा, प्रयागराज, झांसी के लिए सबसे अधिक अभ्यर्थी गए। झांसी के लिए 10 अतिरिक्त बसें लगाई गईं। कई अभ्यर्थी जनरथ की तलाश करते रहे। उन्हें एसी बस नहीं मिली तो फजलगंज की निजी बस से रवाना हुए।


फुट ओवरब्रिज पर अभ्यर्थी भिड़े
रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर अभ्यर्थियों के बीच मारपीट हो गई। आरपीएफ ने बीच बचाव किया, लेकिन मामला बढ़ गया। हंगामा और गाली गलौज बढ़ने पर युवकों को आरपीएफ थाने ले जाया गया, जहां माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ा गया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर के मुताबिक फुटओवरब्रिज पर सोने को लेकर युवकों में विवाद हुआ था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours