कानपुर में आज सीएम योगी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के करीब 17 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से करीब एक लाख अनुसूचित जाति के लोगों को अनुसूचित सम्मेलन में लाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पार्टी के सांसदों और विधायकों को भीड़ लाने का लक्ष्य भी दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर आ रहे हैं। वह यहां दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह भाजपा के अनुसूचित जाति सम्मेलन में दोपहर 12.35 बजे किदवई नगर के साउथ क्रिकेट मैदान में बने हैलीपैड पहुंचेंगे। वहां से वह बगल में स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे।
यहां से मुख्यमंत्री पांडु नगर स्थित आईटीआई मैदान में करीब दो बजे पहुंचेंगे। पास में ही जेके मंदिर में आयोजित 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री 3.10 बजे यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।

cm yogi Adityanath : IMAGE INF

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के करीब 17 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से करीब एक लाख अनुसूचित जाति के लोगों को अनुसूचित सम्मेलन में लाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पार्टी के सांसदों और विधायकों को भीड़ लाने का लक्ष्य भी दिया गया है। सम्मेलन में क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और प्रदेश व केंद्र सरकार में मंत्रियों को विशेष तवज्जो दी जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours