कानपुर में एक स्टूडेंट ने अपने टीचर पर ही फायरिंग कर दी

Estimated read time 1 min read

कानपुर में एक स्टूडेंट ने अपने टीचर पर ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के चौबेपुर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल के एक स्टूडेंट ने अपने टीचर पर एक के बाद एक दो फायर कर दिए. इस घटना में टीचर समेत एक छात्रा भी घायल हो गई. बता दें कि चौबेपुर के भजन लाल इंस्टीट्यूशन में टीचर को स्टूडेंट को डांटना भारी पड़ गया. डांट से गुस्साए स्टूडेंट ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर देसी तमंचे से पहला फायर टीचर पर किया. फिर उसने दूसरा फायर किया और वो गोली छात्रा को जा लगी. फायरिंग की इस वारदात में टीचर और छात्रा दोनों घायल हो गए.

GhAYAL TEACHER OR STUDENT

भजन लाल इंस्टीट्यूशन स्कूल के पीड़ित टीचर ने बताया कि क्लास 9 में पढ़ने वाला स्टूडेंट ने एक छात्रा पर कमेंट किया था. जिसके बाद टीचर ने उस स्टूडेंट को डांट लगाई और एक डंडा मार दिया. इसके बाद टीचर ने स्टूडेंट से दोबारा ऐसी गलती नहीं करने के लिए कहा. लेकिन टीचर की डांट स्टूडेंट को इतनी बुरी लग गई कि उसने गोली तक चला दी.


डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर थाना इलाके में भजनलाल इंस्टीट्यूशन के गेट पर दो स्टूडेंट्स ने फायरिंग की है. इसमें टीचर विकास तिवारी और एक छात्रा को गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही दोनों को पकड़ा जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours