मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपती झुलसे

Estimated read time 1 min read

मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपती झुलसे…चार गाड़ियां भी राख, धमकी भरा लेटर भी मिला, लिखी ये बात
बर्रा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थतियों में एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती बुरी तरह झुलस गए। साथ ही, चार दुपहिया वाहन भी जलकर राख हो गए।
बर्रा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थतियों में एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती बुरी तरह झुलस गए। साथ ही, चार दुपहिया वाहन भी जलकर राख हो गए।
वहीं, कमरे के बाहर खड़ी चार बाइकें भी जलकर राख हो गईं। पुलिस की घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, बर्रा-तीन केडीए मार्केट के एक मकान में बुजुर्ग दंपती रमेश और राजेश्वरी किराये पर रहते हैं। मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे में आग लग गई। इसमें बुजुर्ग दंपती बुरी तरह झुलस गए।


चीख-पुकारन सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आग को देख पड़ोसियों ने समर्सिबल की सहायता से आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को उर्सला अस्पताल भेजा, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग से कमरे के बाहर खड़ी चार बाइकें और स्कूटी भी जल गई।

ये बाइकें और स्कूटी इसी मार्केट में रहने वाले लोगों की है। आग से पूरे घर में धुंआ भर गया। लोगों ने बताया कि आग से बुजुर्ग दंपती की गृहस्थी और बाइक स्कूटी जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। आरोप है कि बुजुर्ग दंपती के सामने किराये पर रहने वाली अन्नू मिश्रा ने बताया कि मेरे पति राहुल मिश्रा से काफी समय से विवाद चल रहा है।
पुलिस बोली- तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
आज हमको जिंदा जलाने का प्रयास किया है। वहीं, आग बुझने के बाद एक लेटर मिला है, जिसमें हमको जिंदा जलाने की धमकी दी गई है। मेरा पति एक अपराधी है, जो मोबाइल लूट में जेल भी जा चुका है। हमको मारने की धमकी दिया करता है। पुलिस ने कहा है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours