महिला आईपीएस हुई एआई का शिकार, रिपोर्ट दर्ज

1 min read

महिला आईपीएस हुई एआई का शिकार, वीडियो में पेन-पेंसिल पैककर रुपये कमाने की सलाह देते दिखाया, रिपोर्ट दर्ज
शातिरों ने लोगों को कमाई का लालच देकर फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। मामले में एडीसीपी साउथ के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के दुरुपयोग से शातिरों ने पहली बार शहर में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी को अपना शिकार बनाया है। जालसाजों ने तकनीक का दुरुपयोग कर उनके चेहरे और आवाज का इस्तेमाल कर उन्हें पेन-पेंसिल पैककर रुपये कमाने का झांसा देते हुए दिखाया है। मामला सामने आने पर गोविंदनगर पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PHOTO SOURCE -VIDEO GRAB

जानकारी के अनुसार 32 सेकेंड के वायरल वीडियो में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को घर बैठे पेंसिल और पेन पैक करने की सलाह देती नजर आईं। इस दौरान ठगों ने उनकी आवाज व चेहरे का प्रयोग कर बताया कि कंपनी घर में माल देने आएगी। पैकिंग के लिए हर माह 30 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि 15 हजार रुपये एडवांस के रूप में मिलेंगे।
वीडियो में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया, जो साइबर ठगों का ही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की साइबर टीम इसकी जांच में जुट गई है। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो एआई के माध्यम से बनाया गया है। उनके चेहरे का इस्तेमाल कर इस तरह का वीडियो बनाना अपराध की श्रेणी में आता है। गोविंदनगर पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours