पूर्वांचल को मथने में जुटी कांग्रेस, वाराणसी में जोनल तो कल मिर्जापुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन
यूपी कांग्रेस ने पूर्वांचल पर फोकस बढ़ा दिया है। क्षेत्र में किए जाने वाले सम्मेलनों में कांग्रेस जातिगत जनगणना और आरक्षण बढ़ाने के मुद्दे को धार देगी।
कांग्रेस ने पूर्वांचल पर फोकस बढ़ा दिया है। मंगलवार को गोरखपुर में जोनल सम्मेलन से बाद प्रदेश नेतृत्व वाराणसी पहुंच गया है। यहां बुधवार को प्रयागराज जोन के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी।
इसके बाद बृहस्पतिवार को मिर्जापुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है।
पुराने वोटबैंक को फिर से हासिल करने के लिए बेताब कांग्रेस एक के बाद एक सम्मेलन कर रही है। जोनल सम्मेलन के जरिए जिलेवार संगठन की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है। मंगलवार को गोरखपुर में हुए सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी नेताओं को हर चुनाव में पूरी सक्रियता दिखाने का आह्वान किया।
बुधवार को वाराणसी में होने वाले सम्मेलन में पार्टी ताकत दिखाने के लिए तैयार है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मिर्जापुर के राजदीप महाविद्यालय सभागार में होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन में पिछड़ी जातियों की गोलबंदी की जाएगी।
इस महासम्मेलन में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के दिग्गज जुटेंगे। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस सम्मेलन के जरिये जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बढ़ाओ अभियान को धार दिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours