आनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने बाइक सवार हुए घायल,
रुधौली थाना क्षेत्र के छपिया ग्राम पंचायत के निवासी शिवम पुत्र राजकुमार विकास पुत्र दिग्विजय अपने बाइक से विशुनपुरवा में किसी कार्य बस से जा रहे थे कि रुधौली भानपुर तिराहे पर पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि ठोकर इतनी तेज थी की बाइक सवार लगभग 10 से 15 मीटर दूर जा गिरे जिससे गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों ने रुधौली पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दें मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचा जहां से उनको रेफर कर दिया गया। रुधौली पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घटना की जानकारी दी परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली पहुंचकर तत्काल जिला अस्पताल बस्ती ले गए। दूसरी तरफ रूधौली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पिकअप सवार का पता लगाकर घायलों के परिजनों के तहरीर पर कार्यवाही कर रही हैं।
रिपोर्ट फिरोज अली रुधौली बस्ती
+ There are no comments
Add yours