एशियन गेम्स में भारत का जलवा बरकरार

Estimated read time 1 min read

एशियन गेम्स 2023 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। 21 गोल्ड समेत भारतीय एथलीट 86 मेडल जीत चुके हैं। इसकी संख्या आज 90 के पार जाने की पूरी उम्मीद है। कबड्डी में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है। इसके साथ ही भारत और जापान के बीच पुरुष हॉकी का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा।
 फाइनल में महिला कबड्डी टीम
भारतीय महिला कबड्डी टीम के लिए एक और जीत के साथ बिना किसी परेशानी के फाइनल में पहुंच गई। नेपाल पर भारत को 61-17 की बड़ जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारत का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।


महिला कबड्डी में भारत की बड़ी बढ़त
भारत ने हाफटाइम से ठीक पहले टैकल प्वाइंट के साथ नेपाल को दूसरी बार ऑलआउट किया। हाफ टाइम तक इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला कबड्डी टीम के पास 29-10 की बढ़त है।
आर्चरी टीम सेमीफाइनल में
भारत की महिला आर्चरी टीम रिकर्व इवेंट का क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने जापान को 6 – 2 से हराया। भारत ने अंतिम सेट 54-51 से जीतकर जीत पक्की कर ली।

बैडमिंटन के दो इवेंट में भारतीय खिलाड़ी फाइनल में जगह पक्की करने उतरेंगे। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में एचएस प्रणॉय दावेदारी पेश करेंगे। वहीं डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने के उम्मीद से कोर्ट पर आएगी।
 हॉकी में गोल्ड मेडल मुकाबला
भारतीय पुरुष हॉकी टीम गोल्ड मेडल मैच में जापान का सामना करेगी। यह मैच शाम 4 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को पेरिस ओलिंपिक के कोटा भी मिल जाएगा। इसी वजह से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।
कबड्डी में पाकिस्तान से टक्कर
भारतीय पुरुष टीम कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे होगी। वहीं महिला टीम सेमीफाइनल में नेपाल का सामना करेगी। यह मैच 7 बजे से होगा।
 क्रिकेट में सेमीफाइनल मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच पुरुष क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला है। भारत ने नेपास और बांग्लादेश ने मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours