गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत,

Estimated read time 0 min read

गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
गाजीपुर में सुबह से बारिश हो रही है। तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला झुलस गई है। जनपद में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
गाजीपुर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। आपदा विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि जिला रेड जोन में है।
मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, सैदपुर, जखनिया और सदर तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना तजाई गई है। बुधवार की सुबह से से जिलेभर में बारिश हो रही है। बारिश से फसलों के साथ ही लोगों को भी क्षति पहुंच रही है।


सुबह बारिश के साथ भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर डेरा में आकाशीय बिजली गिरी। जिससे खेत से घर जा रही गांव निवासी लालपरी (50) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सुरक्षित स्थान पर रहे।
पक्के मकान में ही रहे।
टीन शेड और ऊंचे पेड़ के नीचे ना रहे।
आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन का प्रयोग करें।
आपदाओ संबंधी चेतावनी⁄अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन का प्रयोग करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours