प्रेस नोट
थाना-रूधौली
जनपद-बस्ती
दिनांक–
मारपीट को लेकर रूधौली पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण को धारा 151 सीआरपीसी में किया गया गिरफ्तार ।
बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती ओमप्रकाश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी महोदय रूधौली श्री सतेन्द्र भूषण तिवारी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना रूधौली चन्दन कुमार के नेतृत्व में रूधौली पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय अग्रिम कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।
01. सरयू प्रसाद पुत्र रमेश पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी गांव कोहरा थाना रुधौली जनपद बस्ती।
02. रमेश चंद पुत्र जयंती प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कोहरा थाना रुधौली जनपद बस्ती।
03. मनीष पांडेय पुत्र रमेश चंद पाण्डेय उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोहरा थाना रुधौली जनपद बस्ती।
04. पूर्व वाशी पुत्र रामलौट उम्र वर्ष निवासी ग्राम सिसवारी मुगल थाना रूधौली जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
SI शशि शेखर सिंह
चौकी प्रभारी विशुनपुर थाना रूधौली जनपद बस्ती
HC करुरेश यादव, हे0का0 सुनील दत सरोज
थाना रुधौली जनपद बस्ती।
रिपोर्ट-फ़िरोज़ अली
+ There are no comments
Add yours