नए सत्र में चार दिन शेष, अभी नहीं आई कक्षा एक व दो की पुस्तकें
आजमगढ़। एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र का शुभारंभ हो रहा है। अभी तक जिले में सभी कक्षाओं की किताबें नहीं पहुंच सकी हैं। हालांकि जिले में 20 लाख पुस्तकें पहुंची हैं जिसमें से 15 लाख पुस्तकों के सत्यापन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
जिले में परिषदीय विद्यालयों की कुल संख्या 2706 है। इसमें 1724 प्राथमिक विद्यालय, 458 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 524 कंपोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 2023-24 सत्र में कुल सवा लाख बच्चे पंजीकृत थे। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 27 मार्च को संपन्न हो गई। अब चार दिनों में कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। एक अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ होगा। जिसे देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
शासन की ओर से जिले में 20 लाख पुस्तकों को भेज दिया गया है। जिसमें 15 लाख पुस्तकों का सत्यापन भी विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है। वहीं साढ़े छह लाख पुस्तकों को बीआरसी केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। लेकिन अभी तक जिले में कक्षा एक और दो की पुस्तकें नहीं पहुंची हैं। जिसके कारण इन कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे या तो पुरानी पुस्तकों से पढ़ेंगे या फिर बिना किताबों के ही उन्हें पुस्तकें आने तक पढ़ना होगा।
जिले में 20 लाख पुस्तकें आ गई हैं। जिनको बीआरसी केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य भी शुरू हो गया है। लेकिन अभी कक्षा एक और दो की पुस्तकें नहीं हैं। उनके आते ही उनका भी वितरण शुरू हो जाएगा। – समीर, बीएसए
+ There are no comments
Add yours