ओम हास्पिटल में कुल्हे का हो रहा नई विधि से सफल इलाज – डा० डी० के ० गुप्ता

Estimated read time 1 min read

ओम हास्पिटल में कुल्हे का हो रहा नई विधि से सफल इलाज – डा० डी० के ० गुप्ता

रिपोर्ट – जिला संवाददाता
सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। पूर्वांचल में पहली बार ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पचपेड़िया रोड , डड़वा , पटेल चौक में कूल्हे का सफल आपरेशन एक नई विधि से हो रहा है। आपके बताते चले कि कूल्हे के आपरेशन ( कुल्हा प्रत्यारोपड़ / बदलने) के बाद नीचे बैठना , पल्थी मारना , उकड़ू – मुकड़ू बैठना अब ओम आर्योपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आपरेशन के बाद हुआ संभव। अब तक कूल्हा बदलने के बाद नीचे बैठने सम्बन्धी तमाम समस्याएं होती थी परन्तु अब नई तकनीक के द्वारा कूल्हा प्रत्यारोपण किया जा रहा है जिससे मरीज तुरन्त बाद में चलना व नीचे बैठना शुरू कर देता है ।

पहले कूल्हा बदलने के बाद मरीज केवल विदेशी स्टाइल/कम्मोड सीट ) ही उपयोग कर सकता था ,जो हर मरीज के लिए खास कर ग्रामीणांचल के मरीजों के लिए संभव नहीं था परन्तु अब नई तकनीक से आपरेशन करने के बाद मरीज आराम से नीचे बैठ सकता है। डा० डी० के० गुप्ता ने बताया कि पहली बार ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कुल्हा का आपरेशन हुआ जो मौके पर सफल है मरीज आसानी से उठ बैठ रहा है। हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड , एक्स रे , प्लास्टर , ई.सी. जी . ई. ई. जी . , एन . सी. वी . ई. एम.जी. बेटिलेटर , आई . सी. यू. , एन . आई . सी . यू ., फार्मेसी , पैथालॉजी व एम्बुलेंस आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। आर्थोपेडिक सर्जन , जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन , फिजिशियन , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , न्यूरो फिजीशियन , न्यूरो सर्जन , कैंसर रोग विशेषज्ञ , फिजियोथैरेपिस्ट , इमरजेन्सी सेवा आदि रोगों के डाक्टर 24 घण्टे हॉस्पिटल पर मौजूद रहते हैं। डा० निधि गुप्ता हॉस्पिटल संचालिका ने बताया कि 24 घण्टे आयुष्यमान कार्ड पर निःशुल्क इलाज किया जाता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours