पहले शादी की तस्वीरें की डिलीट,अब रणवीर सिंह ने कह दी ये बात!

1 min read

पहले शादी की तस्वीरें की डिलीट, अब वेडिंग रिंग को लेकर रणवीर सिंह ने कह दी ये बात!
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ दिनों से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. रणवीर ने अपनी और दीपिका की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं. इसी बीच अब एक्टर ने अपनी वेडिंग रिंग को लेकर बात की है.
बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. ये जोड़ी फैन्स की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. हाल ही में खबर आई थी

कि रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी और दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया है, जिसके बाद फैन्स इन दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चिंतित थे. लेकिन अब रणवीर ने तस्वीर डिलीट करने के बाद पहली बार अपनी शादी को लेकर बात की.
हाल ही में एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने अपनी वेडिंग रिंग को लेकर बात की. दरअसल एक्टर एक ज्वैलरी स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने स्टाइलिस्ट अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस दौरान उन्होंने वोग इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें अपनी ज्वैलरी में से सबसे ज्यादा क्या पसंद है.

रणवीर ने कहा, मेरे डियर पीस के साथ मेरी पर्सनल सेंटिमेंटल वैल्यू जुड़ी हुई हैं. जिसमें से एक ये रिंग जो मुझे बेहद प्यारी है. ये मेरी शादी की अंगूठी है, जो मुझे मेरी पत्नी ने दी है. दूसरी प्लैटिनम सगाई की अंगूठी है. और मेरी माँ की डायमंड की बालियां और मेरी दादी के मोती. इस दौरान रणवीर ने अपनी वेडिंग रिंग को खूब फ्लॉन्ट भी किया. रणवीर के इस बयान के बाद उनके फैन्स को काफी राहत मिली है.
रणवीर सिंह हमेशा दीपिका पादुकोण पर अपना प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया से क्यों डिलीट किया है. वहीं, बात करें उनकी आने वाली फिल्मों की तो वह जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आएंगे. उनके पास डॉन 3 जैसी बड़ी फिल्म भी है. जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours