शादी के दूसरे दिन से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की किया मांग इंकार करने पर विवाहिता के साथ किया मारपीट
कौशांबी
सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासिनी विमला देवी पत्नी रोशन लाल ने अपनी बेटी सरिता देवी का विवाह 28 फरवरी 2024 को थाना पिपरी गांव निवासी नंबच्चा पुत्र श्री नाथ के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न किया ससुरालयों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शादी के दूसरे दिन से ही विवाहिता को प्रताडित करने लगे 29 /3/ 2024 को शाम के समय विवाहिता को पति, ससुर, मंतलाल और विवाहिता की सास के द्वारा अतिरिक्त दहेज के न मिलने के कारण मारपीट करके उसके सिर पर कई बार वार किया और विवाहिता के विभिन्न जगहों पर गंभीर मारपीट कर चोटिहिल कर दिया
विवाहिता अरमान हॉस्पिटल में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है विवाहित ना बोल रही है और ना ही कुछ खा पी रही है इसके पहले विवाहित फोन कर यही कहती थी कि दहेज में मोटरसाइकिल बुलेट की मांग कर रहे हैं हमें बुला लो नहीं तो हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं विवाहित के परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध पिपरी थाना में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।
Inf न्यूज : ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours