13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, पीएम समेत कई सीएम होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सूबे की कमान सौंपी गई है. 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विष्णु देव साय ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. विष्णुदेव साय के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कई दूसरे मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. शनिवार को प्रदेश के नए सीएम के नाम का ऐलान किया गया था. बीजेपी विधायत दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगाई गई.
+ There are no comments
Add yours