गुलदस्ता मिलने में देरी पर भड़के गृहमंत्री, सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़

Estimated read time 1 min read

तेलंगाना में गुलदस्ता मिलने में देरी पर भड़के गृहमंत्री, सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
तेलंगाना में गृह मंत्री महमूद अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वह अपने ही सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, दरअसल गृह मंत्री महमूद अली समय पर गुलदस्ता न मिलने को लेकर नाराज थे, सुरक्षाकर्मी उनकी बात समझा नहीं और पूछने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा. ठीक उसी वक्त उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया.

Image source : video grab

यह वायरल वीडिय अमीरपेट का बताया जा रहा है, जहां एक सरकारी हाईस्कूल में मंत्री महमूद अली मंत्री तलसानी श्रीनिवास के साथ नाश्ता योजना की शुरुआत करने पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम में कैबिनेट में सहयोगी मंत्री श्रीनिवास का अभिवादन करते वक्त मंत्री महमूद अली ने फूलों का गुलदस्ता मांगा था जो समय से न मिलने पर वे भड़क गए. वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की इस हरकत की आलोचना हो रही है.
समझ नहीं पाया था सुरक्षाकर्मी
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री महमूद अली ने अपने सहयोगी श्रीनिवास से गले मिलने नजर आ रहे हैं, इसी दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मी को गुलदस्ता देने के लिए इशारा किया. सुरक्षाकर्मी ये समझ नहीं सका और मंत्री की बात सुनने के लिए उनकी तरफ आगे बढ़ा. इसी बीच मंत्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद श्रीनिवास ने उन्हें रोका और समझाने लगे, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
भाजपा ने की निंदा
गृह मंत्री महमूद अली द्वारा सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने की घटना की भाजपा ने निंदा की है, भाजपा की तेलंगाना ईकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसे शेयर किया है, इसमें लिखा है कि तेलंगाना के गृह मंत्री ने अपने ही सुरक्षा अधिकारी को मारा थप्पड़! यह तेलंगाना के लोगों के प्रति उनके तिरस्कार और दुर्व्यवहार को दर्शाता है, बेहद शर्मनाक व निंदनीय, गृह मंत्री को इस्तीफा देना होगा. इसके अलावा भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर कर मंत्री की इस हरकत को अस्वीकार्य बताया है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours