आजादी के बाद कई जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में हुए लेकिन किसी ने नहीं उठाया ऐसा कदम

Estimated read time 0 min read

आजादी के बाद से अब तक कोई सुगम मार्ग नहीं था:सपा विधायक राहुल लोधी

आजादी के बाद कई जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में हुए लेकिन किसी ने नहीं उठाया ऐसा कदम!

लगातार हरचंदपुर क्षेत्र में हो रहे कार्यों की लोगों ने की खूब सराहन!

खीरों,रायबरेली विकासखंड के बकुलिहा ग्रामसभा के ठकुराइनखेड़ा गांव जाने के लिए आजादी के बाद से आज तक खड़ंजे के अलावा कोई भी सुगम मार्ग नही था,आजादी के बाद कई जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र से हुए लेकिन किसी का भी ध्यान इस गांव की जनता पर नही गया तभी मेरे आवास पर गांव के लोगों ने पहुंचकर समस्या को अवगत कराया था जिसके बाद भ्रमण कार्यक्रम के तहत सपा विधायक राहुल लोधी शिव गणेश लोधी गांव पहुंचे और देखा तो वास्तव में गांव वालों को काफी सालों से असुविधा का सामना करना पड़ रहा था यह देख सपा विधायक राहुल लोधी शिव गणेश लोधी ने तुरंत ही शासन को प्रस्ताव भेज कर बकुलिहा ग्राम सभा के ठकुराइनखेड़ा संपर्क मार्ग अतिशीघ्र बनवाने की मांग की जिसको अधिकारियों ने तुरन्त संज्ञान में लेते हुए आज रोड का काम जारी करवा दिया है,

वहीं साम को करीब चार बजे बकुलीहा खेड़ा ग्राम सभा ठकुराइन खेड़ा मौके पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की।इस अवसर पर गांव के तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी लोगों का कहना है यह हमारे क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि सपा विधायक राहुल लोधी शिव गणेश लोधी के द्वारा कराई गई जिससे क्षेत्र में लोगों के द्वारा सपा विधायक की चर्चा पूरे हरचंदपु में की जनता कर रही हैं, लोगों का कहना है कि विधायक जी ने जो काम अपने इस कार्यकाल में जारी किया है ऐसा काम अभी तक किसी विधायक ने नहीं किया है,लोगों का कहना है कि सपा विधायक राहुल लोधी क्षेत्र से जुड़े नेता है जिससे लोगो का इन पर पूरा भरोसा रहता कि यदि कोई भी कार्य के लिए बोला जाता है तो सपा विधायक विधायक राहुल लोधी शिव गणेश लोधी तुरन्त कार्य को संज्ञान में लेकर काम कराने का कार्य करते हैं,जिसके लिए जनता सपा विधायक राहुल लोधी शिव गणेश की भूरि भूरि प्रशंसा करती है,और आने वाले अगले चुनाव में फिर से जनता सपा विधायक राहुल लोधी शिव गणेश लोधी को विधायक फिर से बनाने का कार्य करेगी।

रिपोर्टर वीरेंद्र कुशवाहा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours