अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
महराजगंज रायबरेली। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की हुई मौत दूसरा लड़ रहा है जीवन की जंग इस समय बांदा बहराइच मार्ग के पुल के टूटने की वजह से हैदरगढ़ से सीधे महराजगंज के लिए आने वाले बड़े-बड़े ट्रैकों और वाहनों की बाढ़ आई हुई है।
वही मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात केन्द्रीय वाहन यार्ड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ।देवी दयाल पुत्र लल्ली निवासी माझगांव ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि शिवा कश्यप पुत्र देवी दयाल संदीप पुत्र रमेश कुमार अपनी बाइक से आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवा कश्यप को मृत घोषित कर दिया तो संदीप की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली
+ There are no comments
Add yours