इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने चार्ज लेते ही सुरक्षा के प्रति कसी कमर # अपराधी माफियाओं एवं चोर उचक्कों में पैदा हुआ भय हाल जनपद रायबरेली पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए हाल ही में जनपद के भदोखर, बछरावां व नगर कोतवाली के इंचार्जो के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था।वही रायबरेली नगर कोतवाली में तैनात रहे संजय त्यागी के स्थान पर भदोखर थाना में तैनात रहे राजेश सिंह को रायबरेली नगर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। वहीं नगर कोतवाली का चार्ज लेने के बाद कोतवाली इंचार्ज राजेश सिंह ने तुरंत कमर कसनी शुरू कर दी है।
उनके द्वारा चार्ज लेने के तुरंत बाद से क्षेत्र के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों,एवं मीडिया कर्मियों से मिलकर जन संवाद स्थापित करना शुरू कर दिया गया है।उनके द्वारा आज नगर कोतवाली क्षेत्र के समस्त मीडिया कर्मियों के साथ एक बैठक की गई। तथा उसी के बाद कोतवाली क्षेत्र के व्यापारियों एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों के साथ भी एक बैठक की गई। इस बैठक में उनके द्वारा सभी को सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया गया।और बताया गया कि नगर कोतवाली पुलिस आपके साथ पूरी मुस्तादी के साथ चौबीस घंटे खड़ी है।
लेकिन आपको भी पुलिस के साथ खड़ा होना पड़ेगा अगर आपको कहीं पर किसी भी वक्त कोई संदिग्ध, अपराधिक, चोर, उचक्के जैसा व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल आप कोतवाली पुलिस को सूचित करें ऐसे व्यक्तियों पर हमारी पुलिस तत्काल कठोर से कठोर कार्यवाही करेगी। वही राजेश सिंह के कार्यकाल में महाराजगंज,लालगंज अथवा भदोखर में भी अपराध पर काफी लगाम लगी है। वहीं सुरक्षा के प्रति कड़ा एवं सख़्त शासन काल देखने को मिला है।
रिपोर्ट— वीरेंद्र कुशवाहा हरचंदपुर रायबरेली
+ There are no comments
Add yours