बछरावां के गांधी का मनाया गया अवतरण दिवस

Estimated read time 1 min read

बछरावां के गांधी का मनाया गया अवतरण दिवस

बछरावा रायबरेलीl दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के संस्थापक मुंशी चन्द्रिका प्रसाद गुरुजी का जन्मदिन महाविद्यालय के चन्द्रिका उद्यान में चन्द्रिका प्रसाद गुरु जी की आदमकद प्रतिमा के माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बछरावां कोतवाली के प्रभारी बृजेंद्र प्रसाद शर्मा थेl उन्होंने अपने उद् बोधन में कहा कि मुंशी चन्द्रिका प्रसाद गुरु जी जैसे महापुरुष ही राष्ट्र और समाज को आगे ले जाते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने आये हुई अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक मुंशी चन्द्रिका प्रसाद गुरु जी शैक्षिक जगत के पुरोधा राष्ट्रभक्त कर्मयोगी तपस्वी और महामानव थे। उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के संस्थापक बी के अवस्थी ने गुरुजी के बछरावां क्षेत्र के योगदान को याद किया।

समाजसेवी व्यवसायी सौर्यमंडल शुक्ला ने चन्द्रिका प्रसाद गुरु जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। बछरावां व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सागर ने अपने बचपन में गुरु जी के साथ बिताये हुए पलों को साझा किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉ० शिवाकांत शुक्ला, डॉ० जितेन्द्र नारायण मिश्रा, लवपाल सिंह ने किया।

इस अवसर पर बीएड और एमएड के सर्वोच्च अंक प्राप्त हर्षित तिवारी एवं प्रसन्नजीत श्रीवास्तव को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनीता श्रीवास्तव, कमल सिंह राजेश यादव, सुब्रत सक्सेना सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहेl महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया।

रिपोर्ट-असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours