दिव्यांग बच्चों की देखभाल हेतु नोडल टीचर ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

Estimated read time 1 min read

दिव्यांग बच्चों की देखभाल हेतु नोडल टीचर ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र अमावां में परिषदीय विद्यालय के इन दिव्यांग नोडल टीचर के प्रथम पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में भिन्न-भिन्न न्याय पंचायतों के पचास नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। ट्रेनिंग में मास्टर विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने भिन्न-भिन्न प्रकार की यू एन सी आर पी डी, आर पी डब्लू डी एक्ट समेत भिन्न भिन्न प्रकार की दिव्यंगताओं पर प्रकाश डाला। और शासन द्वारा दिव्यांगों हेतु चलायी जा रही विभिन्न स्कीमों पर प्रकाश डाला। वहीं प्रशिक्षिका मीना वर्मा ने भी श्रवण बाधित बच्चों की पहचान, आकलन और हियरिंग एड के विषय में जानकारी प्रदान की।


गौरतलब है कि शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों को उनके घर के पास के ही परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है। माननीय उच्चतम न्यायालय के वाद संख्या 132/ 2016 के दिशा निर्देश पर सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले बच्चों को उनके घर के पास अथवा उसकी इच्छा के किसी भी विद्यालय में नामांकित कराया जा सकेगा। देश में विशेष शिक्षकों की भारी मात्रा में कमी देखते हुए एवं उक्त आदेश के अनुपालन में ही प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे सामान्य शिक्षक को नब्बे दिवसीय प्रशिक्षण दे करके दिव्यांग बच्चों की है देखरेख हेतु सक्षम बनाया जाएगा जिसमें दस ऑफलाइन और अस्सी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाएंगे। भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली मैं पंजीकृत विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे वहीं विद्यालय के नोडल टीचर प्रशिक्षणोमपरान्त इन बच्चों को विद्यालय स्तर पर व्यवहारिक देखरेख हैंडलिंग आदि का काम कर सकेंगे।कायर्क्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से की गई। प्रशिक्षक अभय श्रीवास्तव एवं मीना वर्मा द्वारा नोडल टीचरों का सम्मान किया गया जिससे उन शिक्षकों के मन में भी समेकित शिक्षा के प्रति स्नेह व सम्मान के भाव देखे गए।

रिपोर्ट- असगर अली (महराजगंज रायबरेली)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours