ह्यूमन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Estimated read time 1 min read

ह्यूमन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली। शहर के अनवर नगर स्थित ह्यूमन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य सैयद मुहम्मद मुअव्विज़ ने किया। मुख्य अतिथि विद्यालय की संस्थापक श्रीमती ज़ूबिया परवीन रही। प्रबंधक डॉक्टर मो0 औसाफ खान द्वारा विद्यालय मे ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम संयोजक तूबा अख्तर ने बताया की प्रथम दिवस पर प्री स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकारों की रेसों में प्रतिभाग किया। जिसमें जलेबी रेस व प्रयोग रेस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।


दूसरे दिन की रेसो में विभिन्न प्रकारों की प्रतियोगिताएं समस्त वर्गों के मध्य संपन्न हुई। जिसमें स्लो साइकलिंग, टोरटोईज़ रेस, रिवर्स रेस, ड्रेस अप रेस, लॉन्ग जंप, शॉट पुट आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र बने। तूबा अख्तर ने बताया कि खो-खो में महावीर प्रसाद द्विवेदी हाउस व टग ऑफ वार में जायसी हाउस ने विजय प्राप्त की। समस्त रेसों में तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में मौलाना अली मियां हाउस ने विद्यालय में अपना परचम लहराया और विजय प्राप्त की। प्रबंधक द्वारा समस्त विजेताओं को स्कूल की तरफ से गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य ने समस्त प्रतियोगिताओं में अत्यधिक मेडल प्राप्त करने वाले मोहम्मद अरसलान आलम को चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समस्त प्रतियोगिताओं में बिलाल खान व सबीहा इकबाल ने निर्णय की भूमिका निभाई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours