के0डी0मालवीय विद्या मंदिर में बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

Estimated read time 0 min read

के0डी0मालवीय विद्या मंदिर में 8वां बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति खेलकूद सप्ताह का द्वितीय दिवस

रायबरेली_ के0डी0 मालवीय विद्या मंदिर में 8वाँ बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति खेलकूद सप्ताह के दूसरे दिन विद्यालय संस्थापक बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव जी को पुष्पांजलि से शुरू किया गया। आज के कार्यक्रम का आरंभ श्री शुभम श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा किया गया।


दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे सर्वप्रथम नर्सरी कक्षा के बॉल एंड कप रेस जिसमे आइरा पठान प्रथम, मो0 जैन द्वितीय और रमशा मिर्ज़ा तृतीय स्थान पर रहे, नर्सरी कक्षा में म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम अरज़ान, द्वितीय इमाद एवं तृतीय स्थान प्रिन्सि रहे। एल0के0जी0 के ब्लॉक इन फ्लावर रेस में प्रथम स्थान पर खालिद, द्वितीय पर अब्दुल रहमान एवं तृतीय स्थान पर मायरा रहे। एल 0के0जी0 मे म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम मायरा, द्वितीय आइरा, एवं तृतीय पर भूमि रही। यू0के0जी0 मे बालक पार्टनर रेस में अली और अफसान प्रथम, सात्विक और अब्बास द्वितीय पर तथा तृतीय पर विनायक और शौर्य की जोड़ी रही।यू0के0जी0 मे बालिका पार्टनर रेस में आयत और श्रेया प्रथम, द्वितीय पर अलीना और अदिति सिंह तथा तृतीय पर प्राणिका और पीहू की जोड़ी रही। इसी क्रम में यू0के0जी0 मे बालक बैलेंस द बॉल रेस में नवीश और अनमोल प्रथम, आशीष और सरफराज द्वितीय पर तथा तृतीय पर आयुष और विनायक की जोड़ी रही।यू0के0जी0 मे बालिका बैलेंस द बाल रेस में प्रथम मानवी श्रेया, द्वितीय अनाया पीहू, तृतीय पर अदिति श्रेया2 रही। कक्षा 1 की रिले रेस बालक में क्रमशः सद्दन, अयान केसरी प्रथम, अभिनव, सुफियान अबूतल्हा द्वितीय, हसन कृष्णा अरमान तृतीय पर रहे। कक्षा 1 की रिले रेस बालिका में क्रमशः तृषा, समरा, अलवीरा प्रथम, अभिनव, साइमा, आर्या, अविका द्वितीय, अस्मिता, अक्षिता शुरफ़ातृतीय पर रहे। कक्षा 2 की ग्लास पिरामिड रेस बालक में प्रथम अल्फराज़, गणेश पटवा द्वितीय और तृतीय आरव रहे। कक्षा 2 की ग्लास पिरामिड रेस बालिका में क्रमशः आलिया, आरुषि अक्सा प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। कक्षा 3 मैथमैटिकल रेस बालिका में प्रथम सुजैन द्वितीय ज़ैनब और तृतीय दीप्ति रहे। कक्षा 4 की लेमन स्पून रेस बालक में क्रमशः सादिक प्रथम आरुष द्वितीय और हम्माद तृतीय रहे। कक्षा 4 की लेमन एंड स्पून रेस बालिका में क्रमशः अनाया प्रथम, ज़ोया द्वितीय स्थान पर रही। समय समाप्ति की घोषणा के साथ आज के खेलकूद सत्र के समापन की घोषणा विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार बाजपेई द्वारा की गई

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours