खराब प्रगति मिलने पर जिला विकास अधिकारी को नोटिस

1 min read

15 वीडीओ को नोटिस, वेतन रोकने के साथ कार्रवाई की चेतावनी
गांवों में पंचम वित्त आयोग के बजट को खर्च करने में कर रहे कंजूसी

रायबरेली। ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिले बजट को खर्च करने में ग्राम विकास अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। खराब प्रगति मिलने पर जिला विकास अधिकारी ने 15 वीडीओ को कारण बताओ नोटिस दिया है। वेतन रोकने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए शासन से बजट मिल रहा है। समीक्षा में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रदर्शित ऑनलाइन रिपोर्ट में पंचम वित्त आयोग के बजट को खर्च करने में सुस्ती मिली है। धनराशि खर्च करने में सुस्ती ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीडीओ ने सतांव ब्लॉक के ओनई पहाड़पुर के ग्राम विकास अधिकारी कमलेश नारायण सिंह, अटौरा बुजुर्ग के वीडीओ ओम प्रकाश, लालगंज ब्लॉक के सोंडासी के वीडीओ संतोष कुमार, आलमपुर के वीडीओ शिवेंद्र सिंह, रोहनियां के रसूलपुर के वीडीओ घनश्याम सिंह, इटौरा बुजुर्ग के वीडीओ विवेक पटेल को नोटिस जारी किया है।


इसके अलावा राही के बेलागुसीसी के वीडीओ रणवीर सिंह, दीनशाहगौरा के गौरा हरदो के वीडीओ रामबरन यादव, खीरों के मेड़ौली के वीडीओ दिनेश बहादुर सिंह, ऊंचाहार के कंदरावां के वीडीओ वीरेंद्र सिंह, ऊंचाहार देहात के वीडीओ महेंद्र सिंह, जगतपुर के रामगढ़ टिकरिया के वीडीओ अमित सोनकर, सलोन ब्लॉक के ममुनी के वीडीओ अरविंद साहनी, धरई के वीडीओ गोविंद यादव को नोटिस दिया है। डीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि सभी को तत्काल लक्ष्य के सापेक्ष बजट खर्च कराने के आदेश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर जनवरी का वेतन रोकने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – वीरेंद्र कुमार रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours