मांडलिक मंत्री निर्वाचित हुए राजेश शुक्ला

Estimated read time 0 min read

मांडलिक मंत्री निर्वाचित हुए राजेश शुक्ला

रायबरेली । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नई प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव की प्रकिया रिसालदार पार्क , शिक्षक भवन , लखनऊ में निर्वाचन अधिकारी डॉ• आर पी मिश्रा की देख रेख में पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई ।

लखनऊ मंडल से मांडलिक मंत्री के पद पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने नामांकन किया । लखनऊ मंडल से कोई और नामांकन न होने की वजह से राजेश शुक्ला को निर्विरोध मांडलिक मंत्री घोषित किया गया ।

जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला को प्रांतीय नेतृत्व व शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा मांडलिक मंत्री निर्वाचित करने पर जनपद रायबरेली के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सतांव अध्यक्ष डॉ• चंद्रमणि बाजपेई , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने भी प्रांतीय नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी , डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडेय , अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश श्रीवास्तव , लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस , जिला महामंत्री संघर्ष समिति सुधीर सिंह , मंत्री सतांव सुधीर द्विवेदी , मंत्री जगतपुर आशुतोष पांडेय , मंत्री डलमऊ कीर्ति मनोहर शुक्ला , मंत्री अमावां अमर सिंह यादव ,संघर्ष समिति अध्यक्ष बछरावां अमन शुक्ला , संघर्ष समिति मंत्री अमावां अशोक पाल ,राहुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours