महाराजगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरैनी में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

Estimated read time 1 min read

महराजगंज रायबरेली। विकासखण्ड महराजगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरैनी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान ग्रामीणों की कुछ समस्याएं सामने आई । मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि दिसंबर माह से मजदूरी न मिलने की समस्या से अवगत कराया।

मजदूरों का साफ कहना था की कई महीनो से मजदूरी नहीं मिली है। त्यौहार आने वाला है आखिर हम सब क्या करेंगे। प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह द्वारा मजदूरों को बताया कि ऊपर से पैसा नहीं आया है समस्या का जल्द निदान होगा कुछ ग्रामीणों ने ग्राम सभा में बारात घर की स्थिति जर्जर है जिसकी शिकायत की गई। कुछ ग्राम सभा के लोगों द्वारा जल जीवन मिशन द्वारा कराया गया कार्य की निंदा की ।जो कार्य गड़बड़ हुआ है प्रधान प्रतिनिधि ने कहां की जो समस्याएं सामने आई हैं उसका जल्द ही निस्तारण कराया जायेगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह,प्रधान प्रतिनिधि रण विजय सिंह, ग्राम प्रधान दीपू पासी , कल्पेश शुक्ला,सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours