मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
परिवार व कस्बा निवासियों में खुशी की लहर।
खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा खीरों निवासी एडवोकेट राजेंद्र त्रिपाठी के पुत्र अनिमेष त्रिपाठी ने लोक सेवा आयोग द्वारा डेंटल सर्जन पद के लिए आयोजित की गई परीक्षा में सफलता हासिल किया।
प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के लिए कुल 174 डेंटल सर्जन के पदों के लिए चयन प्रक्रिया हुई थी। इसके बाद रविवार को लोग भवन लखनऊ में अनिमेष को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
अनिमेष को डेंटल सर्जन के पद पर उन्नाव जिले की ऊंचगांव सीएचसी में अपनी सेवा देने का अवसर मिला है। इस मौके पर कस्बा खीरों समेत आसपास क्षेत्र के अनेक लोगों ने पुत्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व अपर शासकीय अधिवक्ता राजेंद्र त्रिपाठी को बधाई दिया है। अनिमेष त्रिपाठी ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज से बीडीएस की पढ़ाई किया था।
+ There are no comments
Add yours