केंद्रीय मंत्री ने सलोन तहसील में वितरित किए ऋण चेक

0 min read

*केंद्रीय मंत्री ने सलोन तहसील में वितरित किए ऋण चेक*

रायबरेली,17 नवम्बर। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने रायबरेली की सालोन तहसील में स्वनिधि योजना के तहत 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये। इनमें से 1475 लोगों को दस हज़ार,68 लोगों को बीस हज़ार और 80 से ज्यादा लोगों को पचास हज़ार का चेक वितरित किया। सांसद ने इस दौरान रेहड़ी पटरी दुकानदारों को धूप से बचाव के लिए छतरी भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की रायबरेली जिले में पड़ने वाली सलोन विधानसभा में विशेष ऋण कैंप लगाने का जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वनिधि योजना का उद्देश्य कोरोना कल में अपने रोजगार खो चुके लोगों को पुनः रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पटरी दुकानदार लोगों को घर के दरवाजे तक जरूरी वस्तुए उपलब्ध कराते हैं साथ ही ग्रामीण तथा शहरी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कोरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours