एस. एन. पब्लिक स्कूल घुरवारा में बार्षिक रिजल्ट वितरण
डलमऊ तहसील क्षेत्र के एस. एन पब्लिक स्कूल घुरवारा के परिणाम घोषित हुए जिसमें जो टापर बैच के बच्चों को बुलाया और उनके माता पिता को भी स्टेच पर बुलाकर सम्मानित किया जिसमें सभी अध्यापिकाओं व अध्यापक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नर्सरी से लेकर हाईस्कूल तक के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिये गये
जिसमें कक्षा 9 में 95.16℅ आयुषी पाण्डेय ने प्रथम रैंक, 93.66℅ दीपांजली यादव ने दूसरी रैकं व 93.33℅ रिमझिम ने तीसरी रैकं प्राप्त की और कक्षा 7 में सिमरन ने 92.94℅ पाकर प्रथम रैकं, शुभांजली मिश्रा ने 91.16℅ पाकर दूसरी रैकं ज्ञानेंद्र त्रिवेदी 89.94℅ पाकर तीसरी रैकं प्राप्त की और वही कक्षा 8 में अवी मौर्या ने 94.94℅ ने पहली रैकं , अयूषी ने दूसरी रैकं व शिवानी ने तीसरी रैकं हासिल कर अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया इसी क्रम में अध्यापक व अध्यापिकाओं का भी योगदान रहा उन सभी को मैनेजर सियाराम पाल , मैनेजिंग डारेक्ट राधेश्याम पाल, व प्रधानाचार्य शांति त्रिपाठी के द्वारा उन्हें पुरूस्कृत किया गया ! इस कार्यक्रम में विघालय के सभी अध्यापक अध्यापिका व अभिभावक मौजूद रहे
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours