सड़क पर शव रखकर पुलिस को दौड़ाया, लगाया जाम

Estimated read time 1 min read

सड़क पर शव रखकर पुलिस को दौड़ाया, लगाया जाम
डीह (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के पूरे गनेशराय मजरे जगदीशपुर गांव में शनिवार को संदिग्ध हालत में किसान की मौत के मामले में रविवार को घर वालों का गुस्सा भड़क उठा। क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ परिवार वालों ने राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। समझाने आए सिपाहियों को दौड़ा लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। हत्या का केस दर्ज होने और एफआईआर की काॅपी दिखाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ऐसा न होने पर फिर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
पूरे गनेशराय मजरे जगदीशपुर निवासी अजय यादव (48) का शव घर से 500 मीटर दूर खेत में लगे नलकूप पर छप्पर के नीचे संदिग्ध अवस्था में लटकता पाया गया था। घर वाले किसान की हत्या कर शव लटकाए जाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। इससे गुस्साए ग्रामीण रविवार की सुबह शव को ट्रैक्टर पर रखकर डीह-रायबरेली राजमार्ग पहुंचे।

रामगंज बाजार में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर डीह थाना और परशदेपुर चौकी की पुलिस ने जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस बल को लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया।

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 3:30 बजे तक बना रहा। परिवारीजन मामले में किसान की हत्या का आरोप लगाकर दोषियों पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहर बाद तीन बजे नायब तहसील सदर और थानाध्यक्ष जेपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने परिजनों से बात की। मृतक के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने, परिवार को आर्थिक मदद दिलाने, आरोपियों की गिरफ्तारी करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे शुभम की तहरीर पर मोहम्मद अली और पंकज शर्मा तथा दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours