संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कमरे के अंदर छत के कुंडे के सहारे लटकता मिला।
परिवार में मचा कोहराम
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव रमुआपुर दुबाई में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कमरे के अंदर छत के कुंडे से साड़ी के सहारे लटकता मिला। मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पिता रमुआपुर दुबाई निवासी राजकिशोर कुरील ने खीरों पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि मेरा बेटा रमनदीप उर्फ सतीश कुमार (18) बुधवार की रात में परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। गुरुवार को सुबह उसके देर तक न जागने से उसे आवाज दी गई। फिर भी न जगाने पर दरवाजा खोलकर देखा गया तो रमनदीप का शव साड़ी के सहारे छत के कुंडे से लटक रहा था।
उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से मृतक की मां श्यामकली, पिता राजकिशोर, भाई प्रदीप कुमार, संदीप कुमार,प्रवीण कुमार, सौरभ कुमार, नन्द कुमार सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक के पिता से घटना की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours